हत्या के 48 घंटे बाद भी, ASI परिहार हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, SP ने TI को किया लाइन अटैच
2023-03-12 06:35 PM
125
कोरबा। जिले के बांगो थाना में पदस्थ ASI नरेन्द्र सिंह परिहार हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। वारदात को 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई है। इस बात से नाराज होकर SP उदय किरण ने बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया है। तो अब मामले की मॉनिटरिंग खुद पुलिस कप्तान कर रहे हैं।
विदित है कि बांगो थाना में पदस्थ ASI नरेन्द्र सिंह परिहार की अज्ञात लोगों ने आधी रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 9 मार्च की रात उन्होंने 12 बजे तक के थाने में काम किया। इस दौरान शिकायतकर्ताओं की दो एफआईआर भी उन्होंने दर्ज की। 12 से 12:30 के बीच में सोने के लिए वे बैरक में चले गए।
इसके बाद 10 मार्च को सुबह 6 बजे जब थाने की पेट्रोलिंग पार्टी वहां से गुजरी तो उन्हें बैरक का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर ASI परिहार खून से लथपथ पड़े थे। उनके सर के पिछले हिस्से में व शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोंटे थी। मामले की सूचना मिलने पर जिले के एसपी उदय किरण, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी समेत पूरा पुलिस अमला घटनास्थल पहुंच गया था।
घटना से नाराज एसपी उदय किरण ने बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया इसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों व थानेदारों की क्राइम मीटिंग लेते हुए व्यापक फेरबदल कर 9 थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों के प्रभार में फेरबदल किया था। मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपने मार्गदर्शन में एसपी उदय किरण ने कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, बांगो थाना प्रभारी अभय वैश्य, कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बनाई है। जिसमें साइबर सेल व फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अलावा खोजी डाग बाघा को भी शामिल किया गया है। जांच का सुपरविजन एसपी यू उदय किरण खुद कर रहे हैं। पर बावजूद उसके अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।