WEATHER : धीरे—धीरे बढ़ रही गर्मी, अप्रैल से झूलसने लगेगा छत्तीसगढ़, अभी रायगढ़ सबसे गर्म
2023-03-13 03:29 PM
320
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहरों में तापमान बढ़ने लगा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 36 डिग्री पहुंच गया है, तो रात का पारा 19 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसके बावजूद भी रात बेचैन कर रही है। छत्तीसगढ़ में इस वक्त सबसे ज्यादा गर्म जिला रायगढ़ है, जहां पर तापमान करीब 38 डिग्री पहुंच गया है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में गर्मी अचानक नहीं बढ़ी है, बल्कि सूर्यदेव धीरे—धीरे अपनी तपिश बढ़ाते जा रहे हैं। होली के पहले प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की हल्की फुहार की वजह से कुछ ठंडक का अहसास कराया था, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक जारी सप्ताह में रायपुर के तापमान में कुछ कर्मी देखने को मिल सकती है। दिन का पारा कम होकर 27 डिग्री तक जाने की उम्मीद है, लेकिन रात का तापमान 18 डिग्री से कम नहीं होगा। ऐसे में गर्मी से बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद बेमानी है।

केंद्रीय मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से मौसम का मिजाज कुछ बदल रहा है और बारिश की संभावना बन रही है, जिसका असर छत्तीसगढ़ की आबोहवा में देखने को मिलेगा। जारी सप्ताह में पारा गिरने की वजह भी यही है, लेकिन इसके बाद मौसम अनुमान के मुताबिक पारा तेजी से बढ़ेगा और लोगों को झूलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।