Kanker The Burning Car: अपने ही फार्म हाउस में छुपा था दंपती, पुलिस कर रही पूछताछ
2023-03-14 09:40 AM
171
रायपुर। करीब पखवाड़े भर पहले जलती हुई कार कांकेर जिले के चारामा के पास मिली थी। कार सवार पति-पत्नी और दो बच्चे गायब थे। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कार सवार परिवार की तलाश कर रही थी। 13 मार्च को पुलिस की तलाश उस वक्त खत्म हुई तब दंपती स्वयं सामने आया। बताया जा रहा है कि दंपती अपने फार्म हाउस में छिपा था। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के चारामा ब्लाक के ग्राम चावड़ी के पास एक जलती हुई काम मिली थी। कार समीरन सिकदार की थी। जो अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ निकला था। लेकिन कार में किसी की लाश नहीं मिली। आगजनी की घटना के बाद से समीरन का पूरा परिवार गायब था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो धमतरी के किसी होटल में दंपती के रुकने और फिर रायपुर के एक फोटो स्टूडियो में तस्वीर खींचाने की बात सामने आई।
पुलिस की जांच चल ही रही थी कि 13 मार्च को पूरा परिवार खुद ही सामने आ गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पूरा परिवार अपने ही फार्म हाउस में छिपा था। मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।