आयुष्मान कार्ड और पेंशन जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए शिविर 24 को
- महाराष्ट्र मंडल में साथ ही होगा स्वास्थ्य शिविर का आय़ोजन
रायपुर। नवंबर और दिसंबर का महीना सभी आयु वर्ग के लिए खास होता है। जहां एक ओर लोग ठंड के दिनों में टूर प्लान करते है, वहीं पेंशनधारी बुजुर्गों को अपने जीवित पंजीयन के लिए बैंकों और पेंशन आफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। साथ ही मौसम की मार का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। ऐसे में महाराष्ट्र मंडल रायपुर अपनी स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए रविवार 24 नवंबर को महाराष्ट्र मंडल चौबे कालोनी में आयुष्मान कार्ड और पेंशन जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन कर रहा है। वहीं ग्लोबल स्टार हास्पिटल के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
महाराष्ट्र मंडल के परितोष डोनगांवकर ने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को पांच लाख तक इलाज की सुविधा उपलब्ध होती है। जिन लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है वह शिविर में आकर अपना कार्ड बना सकते है। इसके लिए बुजुर्गों को राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ में लाना होगा। वहीं पेंशनधारी बुजुर्ग डिजीटल जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करा सकते है। पेशनधारियों को अपने साथ आधार, पीपीओ नंबर और बैंक पासबुक अनिवार्य रुप से लाना होगा।
मंडल के स्वास्थ्य समिति के प्रभारी प्रशांत बक्षी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित ग्लोबल स्टार हास्पिटल के सौजन्य से शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में ग्लोबल स्टार हास्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. प्रकाश अग्रवाल, डा जयवर्धन सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा नुपूर खंडेलवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक खंडेलवाल, न्यूरो सर्जन डा. अमित शुक्ला, मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. गौरव मालवी, पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डा. सोनल बघेल, जनरल सर्जन डा. विशाल बाल मोहंती और एमडी मेडिसिन डा. शेखर डोरले उपस्थित रहेंगी।