योगा से हुई दिन की शुरुआत... बच्चों ने किया सुंदर योग का प्रदर्शन
- संत ज्ञानेश्वर स्कूल में मनाया गया योगा डे
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल के ब्लू हाउस के बच्चों ने मार्निंग असेंबली में योगा डो सेलिब्रेट किया। बच्चों ने अपनी दिन की शुरूआत योग के साथ की। इसके साथ बच्चों ने शानदार योग प्रस्तुत किया।
ब्लू हाउस इंचार्ज प्रतीक्षा महादेवकर और डिप्टी इंचार्ज शेफाली ठाकुर ने बताया कि ब्लू हाउस द्वारा सेलिब्रेट योगा डे में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों ने बहुत ही सुंदर योग की प्रस्तुति दी और अपने दिन की शुरूआत योग के साथ की। कक्षी 9वीं की छात्रा वर्षा परीदा के नेतृत्व में बच्चों ने योग की प्रस्तुति दी। वहीं 11वीं के छात्र अक्षत द्विवेदी ने योग का हमारे जीवन में महत्व के बारे में बताया।