मंडल के महिला केंद्रों में हुआ रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ
मंडल के आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि मंडल की सभी महिला केद्रों की टीम द्वारा समीपस्थ मंदिर या किसी सदस्य के घर में जाकर हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया जा जाता है। शनिवार, 23 नवंबर को चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं ने मां शीतला हनुमान मंदिर स्वामी आत्मानंद सरोवर चौबे कॉलोनी में रामरक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान मनीषा वरवडंकर, अक्षता पंडित, स्वाति डबली, प्रीति शेष, माधुरी डबली उपस्थित थी।