दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल के प्रकल्‍पों पर : कल फहराया जाएगा तिरंगा

रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल के प्रकल्‍पों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस मौके पर रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 43 सालों में पहली बार दिव्‍यांग बालिका विकास गृह में न तो राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया जाएगा, न ही कोई कार्यक्रम होगा।

मंडल के सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 07:30 बजे चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्‍ट्र मंडल भवन में और 07:45 बजे सखी निवास (कामकाजी महिला वसति गृह व छात्रावास) में अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे। इस मौके पर दिव्‍यांग बालिका विकास गृह की बच्चियां समूह गीत प्रस्‍तुत करेंगी। समता कॉलोनी स्थित दिव्‍यांग बालिका विकास गृह में निर्माण कार्य जारी होने के कारण पहली बार वहां गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जाएगा। हालांकि यहां की दिव्‍यांग बालिकाएं महाराष्‍ट्र मंडल में आकर यहां के आयोजन में शामिल होंगी और प्रस्‍तुतियां भी देंगी।

संत ज्ञानेश्‍वर स्‍कूल में प्रभारी परितोष डोनगांवकर के अनुसार मंडल की उपाध्‍यक्ष गीता दलाल बतौर मुख्‍य अतिथि सुबह नौ बजे राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराएंगी। इस मौके पर स्‍कूल के बच्चे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेंगे। इस दौरान नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्‍चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों पर पुरस्‍कार दिए जाएंगे। रेणुका पुराणिक के मुताबिक शंकर नगर बाल वाचनालय व उद्यान में सुबह नौ बजे मुख्‍य अतिथि महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल वाचनालय के करीब ही रानी पद्मावती स्‍कूल के प्रतिभाशाली बच्‍चे एक से एक देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेंगे