जम्मू- कश्मीर के युवाओं के साथ दिव्यांग बच्चियों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र पर्व
महाराष्ट्र मंडल में दिव्यांग बालिका विकास गृह और सखी निवास का संयुक्त आयोजन
रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में आज गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। दिव्यांग बालिका विकास गृह और सखी निवास (कामकाजी महिला वसति गृह व छात्रावास) के शामिल होने के कारण इस आयोजन का स्वरूप वैसे ही भव्य हो गया। कश्मीरी युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम 'वतन को जानो’ के तहत जम्मू- कश्मीर से यहां आए युवाओं ने अपनी भागीदारी से इस आयोजन को और भी शानदार और यादगाार बना दिया। मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले और नेहरू युवा केंद्र के राज्य मुख्य निदेशक अतुल निकम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल निकम ने कहा कि हमें बचपन से अपने पाठ्रयक्रम में जम्मू- कश्मीर को भारत मां का मुकुट पढ़ाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारे देश का मुकुट जम्मू- कश्मीर आज हमारे बीच है और उनके साथ हमें गणतंत्र दिवस मनाने का सौभाग्य मिल रहा है। निकम ने जम्मू- कश्मीर से यहां आए युवाओं से कहा कि 90 वर्षों से बहुआयामी समाजसेवी संस्था महाराष्ट्र मंडल में आपको रहने का अवसर मिल रहा है और यह आपके लिए भी सौभाग्य है क्योंकि यहां से आपको छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संस्कृति सहित बहुत सारी बातें सीखने को मिलेंगी।
विशेष अतिथि अजय काले ने कहा कि आज के ही दिन भारत का संविधान अस्तित्व में आया। संविधान हमें अनुशासन सिखाता है। अनुशासन के साथ ही देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और अपने उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है। काले ने कहा कि इसी तरह महाराष्ट्र मंडल का संविधान भी 26 जनवरी 1944 को अस्तित्व में आया और उसके बाद से मंडल अनुशासनबद्ध तरीके से काम करते हुए अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है। नेहरू युवा केंद्र के स्टेट एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर पहुंचे जम्मू- कश्मीर के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप के जीवन में अनुशासन जरूर हो। आप सभी छत्तीसगढ़ आए हैं। यहां की संस्कृति से बहुत कुछ सीखकर जाएं और ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपके माता- पिता का सिर शर्म से झुके।
अतिथियों के संबोधनों के बीच दिव्यांग बच्ची संजना टंडन ने तालियों के बीच ‘ऐ मेरे वतन के लोगों....’ की सुमधुर प्रस्तुति दी। वहीं कश्मीर के उत्साही युवा ने भी ‘तेरी मिट्टी में मिल जांवा…’ गाकर उपस्थित जनों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने किया। आभार प्रदर्शन बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों, मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों, विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सभासद भी उपस्थित रहे।