दिव्य महाराष्ट्र मंडल

जिनके पास विजन नहीं, वो अंधा : अजय काले

कश्‍मीरी युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम 'वतन को जानो' में महाराष्‍ट्र मंडल अध्‍यक्ष ने दिया प्रेरक उद्बोधन

रायपुर। स्‍वामी विवेकानंद ने कहा था कि जिनके पास आंखें नहीं हैं, वो अंधा नहीं, बल्कि अंधा वो है जिसके पास विजन नहीं है। मुझे विश्वास है कि आप लोगों के पास अपनी जिंदगी को लेकर, अपने करियर, समाज और देश को लेकर विजन है। नेहरू युवा केंद्र रायपुर की ओर से कश्‍मीरी युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम 'वतन को जानो’ के उद्घाटन समारोह में इस आशय के विचार महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले ने व्‍यक्त किए।

काले ने कहा कि जम्‍मू- कश्‍मीर से पहुंचे आप लोगों को यहां की संस्‍कृति‍ परंपरा, बोली को देखने- सुनने का मौका मिल रहा है। यह बड़ा सौभाग्‍य है कि यहां की यादें लेकर आप जाएंगे और वहां की संस्‍कृति’ परंपराओं की जानकारी देकर और अपने अनुभव साझा करेंगे। इसी से हमारा देश मजबूत और एकजुट होगा। 

'वतन को जानो' कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए  प्रधान आयकर निदेशक अन्वेषण सुनील कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निदेशक अतुल निकम, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले और राजीव गांधी भूमि जल शिक्षण व अनुसंधान संस्थान के मुख्य क्षेत्रीय निदेशक निधिष वर्मा।

इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निदेशक अतुल निकम व कश्मीरी युवा अजय काले को पौधा देकर सम्मानित करते हुए।

अजय काले ने कहा कि भारत का मुकुट कश्‍मीर आज छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बेहतरीन पहल है, जिसके तहत आप लोग यहां पधारे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे माता-पिता ने हमें बड़ा किया। हम इतना बढ़िया काम करेंगे, सीखेंगे- सिखाएंगे और सफल हो जाएंगे, ताकि हमारे माता- पिता हमारा देश सभी गौरवान्वित हो जाए। मुख्‍य अतिथि प्रधान आयकर निदेशक, अन्‍वेषण सुनील कुमार सिंह ने युवाओं से जिंदगी में आगे बढ़ने का आह्रवान किया। उन्‍होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन सबसे जरूरी है। ये आता है खेलों में भाग लेने से। खेलों में हिस्‍सा लेने से शरीर मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहता है। अगर हम हारते हैं, तो भी सीखते हैं। धैर्यवान बनते हैं। खेलों से हमें पढ़ाई करने में ऊर्जा मिलती है। उन्‍होंने कहा कि मैं सौभाग्‍यशाली हूं कि इस समय में जम्‍मू- कश्‍मीर के युवाओं को बीच हूं।

विशेष अतिथि राजीव गांधी राष्‍ट्रीय भूमि जल शिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान रायपुर के मुख्‍य क्षेत्रीय निदेशक निधिष वर्मा ने कहा कि भारत देश की सबसे सुंदर जगह कश्‍मीर है और वहां सभी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। लेकिन हमें आगे का देखना है। जलवायु परिवर्तन की दिशा में सारा विश्‍व काम कर रहा है। हमें भी स्‍वच्‍छ पानी की जरूरत है इसलिए हमें अभी से पानी की बचत की ओर भी ध्‍यान देना जरूरी है। वर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए बर्बादी रोकना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि और नेहरू युवा केंद्र के राज्‍य मुख्‍य निदेशक अतुल निकम ने कहा कि वे पहले दिन से ही कह रहे हैं कि पूरा जम्‍मू- कश्‍मीर रायपुर महाराष्‍ट्र मंडल में आ गया है। इसे लेकर वे बहुत गौरवान्वित हो रहे हैं। निकम ने कहा कि उनके छत्‍तीसगढ़ यात्रा को स्‍मरणीय बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी। वे शुरू से कहते- मानते आ रहे हैं कि जम्‍मू- कश्‍मीर भारत मां का ताज है और उसके यहां आने से हम सभी गौरवान्वित हैं। जान बूझकर हमने आप लोगों की व्‍यवस्‍था महाराष्‍ट्र मंडल में की है, ताकि जम्‍मू- कश्‍मीर के युवा मंडल के कार्यों से सीख सकें कि मानव सेवा के काम नि:स्‍वार्थ भाव से कैसे किए जाते है। 'वतन को जानो’ के उद्घाटन के बाद कश्‍मीरी युवाओं ने एक से बढकर एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए।