मंडल के महिला केंद्रों में गूंजा राम नाम... रामरक्षा स्तोत्र के साथ हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
2025-02-09 12:26 PM
190
- रामरक्षा स्तोत्र पाठ के साथ सभी ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से प्रत्येक शनिवार को होने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ इस सप्ताह भी जारी रहा। इस सप्ताह खास बात यह रही कि सभी केंद्रों की महिलाओं ने रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ के साथ 11 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ की और लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रमुख और आध्यात्मिक समिति की रेणुका पुराणिक ने बताया कि मंडल के शंकर नगर, तात्यापारा, बूढ़ापारा, कोटा, रोहिणीपुरम, डंगनिया, सड्डू-मोवा और चौबे कालोनी सहित सभी केंद्रों में उत्साह के साथ रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली।

पुराणिक ने आगे बताया कि चौबे कॉलोनी केंद्र के द्वारा मनीषा वरवडंकर के घर हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान केंद्र की अक्षता पंडित, स्वाति डबली, प्रीति शेष, अपर्णा काळेले, सीमा गनोदवाले, अंजली वैद्य, चारुशिला देव, अवंती अग्निहोत्री, गौरी क्षीरसागर, संध्या हिशीकर, कीर्ति हिशीकर, उज्जवला पुराणिक, रंजना काटोठे, निकिता भागवत, सुनंदा हिशीकर, रोहिणी नेने और अर्चना मुकादम प्रमुख रुपसे उपस्थित रही।

इसी तरह कोटा केंद्र की महिलाओं ने कोटा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान सभी ने निगम चुनाव को लेकर सभी ने पहले मतदान फिर जलपान करने की शपथ ली। आयोजन में आरती दिवाती, मोहिनी भिडे, सोभा शिंदे, सुदक्षणा शिंदे, माधुरी इंगोले, वृदुला चिखलीकर, वैशाली पुरोहित, प्रीति यादव, श्वेता खरे, वंदना कममेघ, वर्षा चोपकर, शुभांगी शिंदे, कुसुम मालेवर, साक्षी परमानंद प्रमुख रुप से उपस्थित थीं।

बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में पाठ किया। इस दौरान हेमा बर्वे, सविता साठे, जयश्री केलकर, रीता लोखंडे, सुचिता काले, अर्पणा मोघे प्रमुख रुप से उपस्थित थीं।

शंकर नगर केंद्र की महिलाओं ने शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय में हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया। जिसमें आरती गोवर्धन, रैना पुराणिक, दीपाली अमीन, कुमुद लाड, मीणा लोणकर, नीता भंडारकर, गीता हाटे, भारती देवरणकर, साक्षी टोले और विशाखा तोपखानेवाले उपस्थित रहीं। तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर में तात्यापारा केंद्र की महिलाओं ने राम रक्षा स्तोज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
