दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल ने शहरभर में मतदाताओं को किया जागरूक... चौक- चौराहों, उद्यानों पर लोगों को नारों- तख्तियों से याद दिलाया वोट देने का कर्तव्य

रायपुर। आसन्न नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में महाराष्ट्र मंडल ने रविवार को राजधानी के अनेक चौक- चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी। शनिवार को भी मंडल के सभी 16 केंद्रों ने मंदिरों में राम रक्षा स्त्रोत व हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद मतदान करने का संकल्प लिया था। 
 
 महाराष्ट्र मंडल के सभासदों ने बड़ी संख्या में शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर आमजनों को सुशासन के लिए हर किसी का मत कितना जरूरी है, अपने अधिकारों के लिए मतदान करना क्यों आवश्यक है समझाया व उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से परिचित कराया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते कई चुनावों में महाराष्ट्र मंडल लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक कर रहा है।
 
मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन ने रविवार को शाम पांच बजे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंडल के चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं ने विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ अनुपम गार्डन- आयुर्वेदिक काॅलेज क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान हाथों पर तख्ती लेकर मंडल के सदस्यों ने पूरे गार्डन में घूम- घूमकर लोगों से 11 फरवरी को मतदान करने की अपील की। मंडल अध्यक्ष अजय काले, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, वरिष्ठजन सेवा समिति के प्रभारी दीपक पात्रीकर, कला संस्कृति समिति की समन्वयक भारती पलसोदकर, सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रिया बक्षी, पर्यावरण समिति समन्वयक अभय भागवतकर, महिला प्रमुख अनघा करकशे सहित कई पदाधिकारियों व सभासदों ने अभियान में शामिल होकर लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया। 
शंकर नगर बाल वाचनालय प्रभारी रेणुका पुराणिक ने बताया कि शंकर नगर महिला केंद्र के सदस्यों के साथ युवा समिति के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने ट्रैफिक का ध्यान खींचा और उन्हें मंगलवार को महापौर और पार्षद चुनने के लिए मतदान करने की अपील की। इसी दरमियान सड्डू- मोवा केंद्र और देवेंद्र नगर केंद्र की महिलाओं ने भक्त माता कर्मा चौक, कूल होम्स मोवा पर भी जागरूकता अभियान चलाया। 
 
महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और मंडल उपाध्यक्ष गीता दलाल ने बताया कि शंकर नगर, अवंती विहार, सिविल लाइंस केंद्रों की महिलाओं व समितियों के सदस्यों ने गांधी उद्यान- भगत सिंह चौक पर जोशीले नारों के साथ जबरदस्त मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। भगत सिंह चौक पर ही युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। 
 
वल्लभ नगर व अमलीडीह केंद्रों की महिलाओं ने पचपेड़ी नाका चौक पर, टाटीबंध, कोटा, सरोना केन्द्रों की सभासदों ने गणेश मंदिर व एम्स के सामने तख्तियों से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया। आध्यात्मिक समिति प्रमुख आस्था काले के नेतृत्व में बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने कोतवाली चौराहे पर और कार्यकारिणी सदस्य मालती मिश्रा के मार्गदर्शन में तात्यापारा केंद्र व विभिन्न समितियों ने सभासदों ने कंकाली पारा चौक पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।