दिव्य महाराष्ट्र मंडल

पढ़ाई के लिए बनाए टाइम टेबल... स्ट्रेस दूर करने सुबह योग और शाम को करें वाक

रायपुर। बोर्ड परीक्षा का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में जहां अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए एक्टिव मोड में आ गए है, वहीं स्कूलों में भी शिक्षक बच्चों को रिवीजन करा रहे है। महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षिका आराधना लाल ने बच्चों से टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करने की बात कहीं। उन्होंने बच्चों से स्ट्रेस दूर करने के लिए सुबह योग और शाम को वाक की सलाह देते हुए मोबाइल फोन  और सोशल मीडिया से दूर रहने का आग्रह किया।

शिक्षिका आराधना लाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चे विषयवार डेली रूटीन टाइम टेबल बनाए। हमने अपने स्कूल में सभी बच्चों से यह बनवाया है।  उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह है कि बच्चे अपनी दिनचर्या में अनुपयुक्त समय का महत्व समझे व समय का सदुपयोग करते हुए उसका सही उपयोग कर सके। सभी विद्यार्थियों ने स्वयं टाइम टेबल बड़ी उत्सुकता के साथ बनाया तथा इस पर बच्चों ने इससे होने वाले फायदे पर आपस में चर्चा भी की।  

लाल मैडम ने आगे बताया कि टाइम टेबल बनाने के साथ वार्षिक परीक्षा की तैयारी सरल प्रणाली से कैसे की जाए बच्चों को यह भी समझाया गया। सेल्फ स्टडी पर भी बच्चों को टिप्स दिए गए। सच्ची लगन , मेहनत एवं समय का सदुपयोग करके सरलता से प्रथम श्रेणी पाया जा सकता है।