महाराष्ट्र मंडल के केंद्रों में 59वें सप्ताह रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा की गूंज
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से प्रत्येक शनिवार को होने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ लगातार 59वें सप्ताह भी जारी रहा। शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रमुख और आध्यात्मिक समिति की रेणुका पुराणिक ने बताया कि मंडल के चौबे कालोनी, सरोना, डंगनिया, सुंदर नगर और वल्लभ नगर सहित अन्य सभी केंद्रों में रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ शनिवार 15 फरवरी को स्थानीय मंदिरों में किया गया। वल्लभनगर केंद्र की महिलाओं ने संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रांगण में रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान मानसी विठाळकर, रोहिणी चिमोटे, तोषी देवस्थले, अर्चना राखडे, अल्पना देवरणकर, सुलभा विठालकर, कंचन पुसदकर, प्राजक्ता पुसदकर, वंदना पाटिल, मंजूषा चिलमवार, अर्चना जतकर, माधुरी गाडगील, सीमा, मनीषा सदन, सुवर्णा कस्तुरे, अपर्णा आठले, शोभा ठाडा और रोहिणी पेंडसे प्रमुख रुप से उपस्थित थीं।
पुराणिक के मुताबिक सरोना महिला केंद्र की महिलाओं ने वालफोर्ट सफायर सोसायटी स्थित शिव मंदिर में रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संध्या खंगन, जयश्री ढेकणे, डा. अलका गोळे, निवेदिता गाडगीळ, सविता रैच, सुरेखा पाठक, स्वाती नेमा, गीतांजली त्रिपाठी, पुष्पांजली पाणीग्रही, जयंती मोहंती, साधना पांडे और नेमा आंटी प्रमुख रुप से उपस्थित रहीं।
पुराणिक ने आगे बताया कि डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्य अनुभा जाऊलकर के घर पाठ किया। वे सभी अनुभा और सुधीर जाऊलकर के वैवाहिक वर्षगांठ पर वहां पहुंची और इस दिन को विशेष बनाया। इस दौरान रंजना राजिमवाले, अनुजा महाड़िक, प्रीति काले, नमिता शेष, ज्योति डोलस, रश्मि डांगे, शैलजा गायधनी, श्रद्धा देशमुख, सरोजनी पराड़, अनामिका महाजन, संध्या अनिल, दिव्या पात्रीकर, दिपांजली भालेराव उपस्थित रहीं।
पुराणिक ने आगे बताया कि मंडल की सभी गतिविधियों और लगातार 58 सप्ताह के पाठ के साथ 59वें सप्ताह भी चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं में उत्साह देखा गया। केंद्र की महिलाओं ने संयोजिका अक्षता पंडित के घर हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पठन किया। इस दौरान मनीषा वरवंडकर, स्वाति डबली, प्रीती शेष, अपर्णा काळेले, सीमा गनोदवाले, अंजली वैद्य, चारुशीला देव, अवंती अग्निहोत्री, गौरी क्षीरसागर, संध्या हिशीकर, कीर्ती हिशीकर, उज्वला पुराणिक, रंजना काथोटे, निकिता भागवत, अर्चना मुकादम उपस्थित रहीं।
वहीं सुंदर नगर केंद्र में भी उत्साह के साथ हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया गया। इस दौरान केंद्र की वरिष्ठ सदस्य सुरभि गनोदवाले, अर्चना दंडवते, भारती पलसोदकर, अंकिता किरवई, मनीषा देशपांडे, मैथिली बक्षी, साक्षी गनोदवाले, सोनम गनोदवाले, अस्मिता कुसरे प्रमुख रुप से उपस्थित रहीं।