दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल में गुरुवार शाम जलेगी कंडे की होली, 16 को होली मिलन समारोह

रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्‍ट्र मंडल में गुरुवार शाम को सात बजे कंडे की होली जलाई जाएगी। वहीं 16 मार्च, रविवार को शाम चार बजे से मंडल के संत ज्ञानेश्‍वर सभागृह में होली मिलन समारोह आयोजित किया  गया है कि। उपाध्‍यक्ष गीता दलाल के अनुसार इस मौके पर होली की मस्‍ती से सराबोर कई हास्‍य- परिहास के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए होली मिलन में बहुत कुछ मजेदार होगा।

मंडल अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि महाराष्‍ट्र मंडल पर्यावरण का संरक्षण के उद्देश्‍य से लगभग 10 वर्षों से लकड़ी की जगह पर कंडे और गोकाष्‍ट के उपयोग को प्राथमिकता देने की मुहिम चला रहा है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पहली बार महाराष्‍ट्र मंडल अब कंडे की होली जलाएगा। साथ ही इसके लिए समीपस्थ कालोनियों व मोहल्लों की होली समितियों को जागरूक और प्रेरित भी करेगा। इस बीच मंडल सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने आजीवन सभासदों के साथ-साथ आमजनों से भी अपील की है कि रंगों की होली जमकर खेलें, लेकिन पानी के दुरुपयोग से बचें। स्‍वयं भी कम से कम पानी का उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए तैयार करें।