दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल में गुढीपाडवा पर 30 से प्रतिदिन रामायण के दो-दो पात्रों पर चर्चा

-         6 अप्रैल को रामनवमी पर होगा भव्‍य आयोजन

रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल में वर्ष प्रतिपदा यानी गुढीपाडवा पर 30 मार्च से रामनवमी पर्व भव्‍य पैमाने पर मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रतिदिन चौबे कालोनी स्थित मंडल भवन में रामरक्षा स्‍त्रोत और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन रामायण के दो पात्रों पर मंडल की आध्‍यात्मिक समिति के सदस्‍य 15-15 मिनट चर्चा भी करेंगे।

आध्‍यात्मिक समिति के मार्गदर्शक चेतन गोविंद दंडवते और समन्‍वयक आस्‍था काले ने बताया कि पहले तय किया गया था कि प्रतिदिन समिति की एक महिला सदस्‍य रामायण के एक पात्र के व्‍यक्तित्‍व व कार्यों पर चर्चा करेंगी। द्व‍ितीया और तृतीया एक ही दिन 31 मार्च को होने के कारण इस बार रामनवमी आठ दिवसीय होगा। ऐसे में कार्यक्रम की योजना के अनुसार रामनवमी के आठ दिनों में रामायण के सिर्फ आठ पात्रों पर ही चर्चा हो पाएगी, जबकि रामायण के कुल पात्रों की संख्‍या के हिसाब से मात्र आठ पात्रों पर चर्चा काफी कम होगी। अत: अब तय किया गया है कि नवमी के दौरान आध्‍यात्मिक समिति का एक पुरुष और एक स्‍त्री सदस्‍य रामायण के एक-एक पात्र की अधिकाधिक जानकारी भावों के साथ देंगे। संभव हुआ तो आध्‍यात्मिक समिति के बाहर के लोग भी, जो अनिवार्य रूप से महाराष्‍ट्र मंडल के आजीवन सभासद अवश्‍य हो, रामायण के पात्रों की महत्‍वपूर्ण जानकारियां दे सकते हैं। बशर्तें इसकी जानकारी व अनुमति उन्‍होंने पहले ही आध्‍यात्मिक समिति की समन्‍वयक या कार्यक्रम प्रभारी से ले ली हो।

दंडवते के मुताबिक गुडीपाडवा अर्थात हिंदू नववर्ष के पहले दिन का आयोजन महाराष्‍ट्र मंडल में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। फ‍िलहाल गुडीपाडवा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप् नहीं दिया गया है। इसी तरह 6 अप्रैल को भी रामनवमी पर बड़े आयोजन की तैयारियों पर बातचीत जारी है।