मंडळ में मराठी समाज की विभूतियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
रायपुर। चौबै कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन के तीन दिवसीय लोकार्पण महोत्सव का 3 अप्रैल को मराठी समाज की विभूतियों के सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा। 3 अप्रैल को शाम 4 बजे से महिला समितियों का व्यापार मेला लगेगा। जो देर शाम तक जारी रहेगा।
लोकार्पण समारोह के संयोजक और बृहन्महाराष्ट्र मंडळ के छत्तीसगढ़ प्रभारी सुबोध टोले ने बताया कि 3 अप्रैल को लोकार्पण समारोह का समापन किया जाएगा। महिला समितियों द्वारा लगाया गया व्यापार मेला दूसरे दिन सोमवार को शाम 4 बजे से शुरू होगा। व्यापार मेले को पहले दिन भी अच्छा प्रतिसाद मिला।
मडंळ सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि उत्सव के समापन अवसर पर महिला समिति की ओर से अत्यंत आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं शाम को मराठी समाज की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात फोटो सेशन होगा। जिसमें आयोजन के सहभागी बने सभी समितियों के सदस्य शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम का अंत आकर्षक आतिशबाजी के साथ होगा।