पंथी, सुआ नृत्य, गौरा-गौरी व कर्मा ददरिया में दर्शक भी झूमेंगे 4 नवंबर को महाराष्ट्र मंडल में
2025-11-03 06:23 PM
92
0- महाराष्ट्र मंडल में मंगलवार को होने वाले छत्तीसगढ़ स्थापना रजत जयंती राज्योत्सव की तैयारियां चल रहीं तीन स्थानों पर
0- संत ज्ञानेश्वर स्कूल की बच्चियां पारंपरिक वेशभूषा में देंगी मनमोहक प्रस्तुतियां
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में मंगलवार, चार अक्टूबर को शाम छह बजे भव्य छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मनाने जा रहा है। इस आयोजन में पंथी, सुआ नृत्य, गौरा-गौरी और कर्मा ददरिया जैसी अनेक छत्तीसगढ़ के नृत्य मंच पर देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम की प्रभारी और मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की महिला केंद्र की टीम, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चे व टीचर स्टाफ, पर्यावरण समिति की ओर से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की श्रृंखला छत्तीसगढ़ के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यकारी महिला प्रमुख अर्पणा देशमुख ने जानकारी दी कि मंडल की चौबे कालोनी केंद्र की महिलाएं इस अवसर गौरा-गौरी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इसकी प्रैक्टिस पूरी टीम महाराष्ट्र मंडल के लॉन एरिया में कर रही है। यह छत्तीसगढ़ के गोड़ समाज द्वारा किए जाने वाला नृत्य का ही स्वरूप है, जिसे दीपावली की रात उत्सव के साथ किया जाता है। इसमें महिलाएं मिट्टी से शंकर- पार्वती का निर्माण कर उनकी पूजा करती हैं और रातभर नृत्य कर सुबह तालाब में इसका विसर्जन करतीं हैं।
समारोह के सह संयोजक व संत ज्ञानेश्वर विद्यालय (एसडीवी) के प्रभारी परितोष डोनगांवकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में खास बात यह होगी कि इसका संचालन छत्तीसगढ़ी में किया जाएगा, यानी अतिथियों का स्वागत, भाषण, कार्यक्रम का संचालन.... सभी कुछ छत्तीसगढ़ी में।पर्यावरण समिति के सदस्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाती 'सुग्घर छत्तीसगढ़' प्रस्तुत करेंगे। इसमें हमारी संस्कृति और संस्कार एक ही गीत पर नजर आएगा।

एसडीवी के सह प्रभारी नवीन देशमुख ने बताया कि स्कूल के बच्चे भी छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य पेश करेंगे। अर्पिता बेडेकर की टीम ‘विद्या के अंजोर’ पर छत्तीसगढ़ी नाटक प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग बालिका विकास गृह की बच्ची महालक्ष्मी साहू छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत करेंगी। राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार...’ के साथ शुरू होने वाले इस छत्तीसगढ़ उत्सव का संचालन एसडीवी की शिक्षिका रचना तिवारी व सरिता पांडे करेंगी।