दिव्य महाराष्ट्र मंडल

भीषण गर्मी से राहत दिलाने... महाराष्ट्र मंडल फिर वितरित करेगा मठा... सप्ताहभर में दूसरी बार

रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लू के थपेड़ों ने राहगीरों का जीना मुहाल कर दिया है। इस भीषण गर्मी में हर किसी को राहत की तलाश रहती है, ऐसे में लोगों का खर्च बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे में महाराष्ट्र मंडल ने सेवाभावी होकर राहगीरों को राहत देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। जिसके तहत राजधानी में मंगलवार को सप्ताहभर में ही दूसरी बार महाराष्ट्र मंडल ने मठा वितरण के आयोजन का निर्णय लिया है। 

इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए कला एवं संस्कृति समिति की अध्यक्ष भारती पलसोदकर ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की कला एवं सांस्कृतिक समिति मंगलवार को सुबह 11:00 बजे राजकुमार कॉलेज गेट के सामने मठा वितरण करेगी। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए मठा वितरण में शार्वी एक्वा नामक संस्था भी सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि शार्वी एक्वा के साथ मिलकर उनकी समिति हर साल ग्रीष्मकाल में राहगीरों को राहत देने के लिए मठा वितरित करती है। 

कला एवं संस्कृति समिति की अध्यक्ष भारती पलसोदकर ने बताया कि इससे पहले महाराष्ट्र मंडल ने वल्लभ नगर महिला केंद्र की महिलाओं के माध्यम से 15 मई को टैगोर नगर चौक पर लगभग 2000 लोगों को मठा वितरित किया था। आमजनों की सेवा और सुविधा के लिए महाराष्ट्र मंडल लगातार इस तरह के विविध आयोजन एवं प्रयास करते रहता है।