योग शिविर के सातवें दिन सूर्य नमस्कार में दिखा उत्साह
2023-05-30 01:31 PM
428
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के दिव्यांग बालिका गृह में चल रहे योग शिविर के सातवें दिन बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। मंडळ के योग समिति के सदस्य कुंतल कालेले ने शिविर में उपस्थित होकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया और बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी।
योग समिति की प्रमुख आस्था काले ने बताया कि मंगलवार को योग शिविर का सातवां दिन रहा। शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शिविर में शामिल बच्चों और बड़ों में प्रतिदिन खासा उत्साह देखा गया। योग शिविर के सातवें दिन की शुरूआत प्रतिदिन की तरह ओमकार, प्रार्थना, भूमिनमन, सूक्ष्म व्यायाम, वज्रासन समूह के आसन मार्जरियासन, व्यग्रसन, भुजंगासन, शासंक आसन और सूर्य नमस्कार के साथ हुआ।
योग शिविर में प्रतिदिन शामिल हो रहे महाराष्ट्र मंडळ के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन ने कहा कि आज की भागमभाग जिंदगी में योग बेहद आवश्यक है। शिविर में आए बच्चों के साथ दिव्यांग बालिका गृह की बच्चियों में भी उत्साह देखा है। सभी का उत्साह देख मंडळ की योग समिति आगे भी ऐसे आयोजन करती रहेगी।