दिव्य महाराष्ट्र मंडल

संत ज्ञानेश्वर स्कूल में टीचर्स पैरेट्स मीटिंग के साथ स्वास्थ्य कैंप 24 अप्रैल को

रायपुर। महराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में बुधवार, 24 अप्रैल को एनुअल टीचर्स पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की गई है। पैरेट्स मीटिंग के साथ स्कूल में बच्चों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है। मेडिकल कैंप में बच्चों की मेडिकल जांच के साथ गर्मी की छुट्टियों में भीषण गर्मी से बचने और सुरक्षित रहने के टिप्स भी दिए जाएंगे। शिविर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ शिल्पा भार्गव बच्चों का मेडिकल चेकअप करेंगी।

स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि 2023-24 के एनुअल रिजल्ट बुधवार, 24 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इस दिन पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग के साथ स्कूल परिसर में बच्चों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है। राजधानी की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. शिल्पा भार्गव कैंप में उपस्थित होकर बच्चों का मेडिकल चेकअप करेंगी।

प्राचार्य ने आगे बताया कि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ शिल्पा भार्गव ब्लू बर्ड चिल्ड्रन'एस हॉस्पिटल में कार्यरत है, वह रायपुर की मानी हुई चाइल्ड स्पेशलिस्ट है। डॉ शिल्पा बच्चों को गर्मी से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक टिप्स भी देंगी।