दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में छत्रपति शिवाजी की महा आरती में जुटे भक्त

रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में शुक्रवार की शाम को हिंदवी स्वराज के स्वप्नदृष्टा छत्रपति शिवाजी महाराज की महा आरती की गई। 
 
मंडल के वरिष्ठ सभासदों ने शिवाजी महाराज के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते बताया की देश के वर्तमान परिवेश में उनके विचारों और व्यक्तित्व की क्या अहमियत है। वयोवृद्ध कल्याण देशपांडे ने आरती की सुमधुर प्रस्तुति दी। 
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय काले, उपाध्यक्ष गीता दलाल, सचिव चेतन दंडवते, मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमेणकर, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, पर्यावरण समिति के प्रमुख अभय भागवतकर, सह प्रमुख वैभव बर्वे, युवा समिति के शचिंद्र देशमुख, शुचिता देशमुख, अतुल गद्रे, वरिष्ठ जन सेवा समिति के प्रभारी दीपक पत्रीकर, प्रशांत देशपांडे, महाराष्ट्र नाट्य मंडल के निर्देशक अनिल श्रीराम कालेले, अपर्णा कालेले, स्वास्थ्य सेवा समिति की प्रभारी डॉ कमल वर्मा, सोनल पेदे, अनुराग भावलकर, रीना देशमुख, रीना बाबर, समिति अनेक लोग उपस्थित रहे।