मंडल की महिला केंद्रों में हुआ राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की महिला केंद्रों द्वारा प्रति शनिवार किए जाने वाला रामरक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ इस शनिवार 27 जुलाई को भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। मंडल की आध्यात्मिक समिति की प्रमुख आस्था काले ने बताया कि मंडल के सभी केंद्रों में उत्साह के साथ पाठ किया जा रहा है। इस आयोजन से जहां एक ओर मन को शांति मिलती है,वहीं दूसरी ओर हम अपनी संस्कृति, परंपरा और धरोहर को सहेजे रखने का प्रयास कर रहे है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इन संस्कारों से पोषित हो।
आस्था काले ने बताया कि आज सुंदर नगर केंद्र द्वारा हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ किया गया। इस दौरान सृस्टि दंडवते, अर्चना दंडवते, अंकिता किरवई, स्मिता टेम्बे, अर्चना शिवनकर, सुषमा काले, सुजाता निबालकर, अदिति जोशी, छाया जोशी और शिव शक्ति महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। ढोलक और मंजीरे की थाप के साथ सभी ने उत्साह के साथ पाठ किया।
वहीं दूसरे ओर बूढ़ापारा केंद्र ने अपने अभियान से इस सप्ताह भी पूरे उत्साह के साथ जारी रखा। बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में मंडल की महिला केंद्र के साथ अन्य महिलाएं भी पहुंची और सभी ने मिलकर रामरक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान प्रणिता नलगुंडवार, अंजली नलगुंडवार, हेमा पराडकर, ज्योति पवार, सुचिता देशपांडे, जयश्री केलकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं सरोना केंद्र में पाठ के दौरान जयश्री ढेकणे, प्रियंका बोरवणकर, मीना नवरे, डॉ शुभांगी पाचघरे, डॉ अलका गोळे, सुरेखा पाठक, शुभा गोवर्धन, शांती महाजन, दीपा वैद्य, शिखा चोरनेले, नेहा किलेदार, दीप्ती शिलेदार, प्रविणा बापट, मीना परदेशी, विभा पांडे, सुकेशिनी जाधव, प्रज्ञा तिरपुडे और संध्या इंगळे उपस्थित थीं।