दिव्य महाराष्ट्र मंडल

बजर सिस्टम के साथ एलईडी स्क्रीन अंताक्षरी के आनंद को करेगी दोगुना

0- महाराष्ट्र मंडल में एकल गायन के साथ अंताक्षरी प्रतियोगिता 10- 11 को

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में 10 और 11 अगस्त को होने वाली नगर स्तरीय भव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता की तैयारियां जोरशोर से जारी है। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र मंडल की खेलकूद समिति की अगुवाई में सभी समितियों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। इसमें सभी समितियां के पदाधिकारी को आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई। 
 
उपाध्यक्ष व खेल समिति की समन्वयक गीता श्याम दलाल ने बताया कि स्पर्धा का शुभारंभ 10 अगस्त को शाम चार बजे होगा। अंताक्षरी स्पर्धा में फाइनल सहित होने वाले सात चक्रों में से तीन चक्र पहले दिन 10 अगस्त को संपन्न किए जाएंगे। दूसरे दिन रविवार को सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी।
सहसचिव मालती मिश्रा ने बताया कि अंताक्षरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग टेबल, बजर सिस्टम लगाए जाएंगे। स्पर्धा में प्रत्येक समाज, संस्था या ग्रुप की टीमों में चार- चार सदस्य प्रतिभागी होंगे। दर्शकों से भी प्रश्न पूछे जाएंगे और सही जवाब पर तुरंत आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।  कई टीमों के नाम समिति के पास पहुंच चुके हैं।   
 
सचिव चेतन दंडवते के मुताबिक स्पर्धा में अंताक्षरी प्रतियोगिता में कुल 36 टीम में भाग लेंगी। प्रत्येक चक्र में छह टीमों की भागीदारी होगी। उनमें एक विजेता चुना जाएगा। छह चक्र के छह  विजेता फाइनल में आपस में टकराएंगे। इसी तरह एकल गायन स्पर्धा में महिला वर्ग से 16 और पुरुष वर्ग से 16 प्रतिभागी शामिल होंगे। अभी भी अंताक्षरी स्पर्धा में भाग लेने के लिए चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल कार्यालय अथवा स्पर्धा की प्रभारी गीता दलाल व उनकी टीम से संपर्क किया जा सकता है।