महाराष्ट्र मंडल के डंगनिया व बूढ़ापारा केंद्र ने विविध स्पर्धाओं के साथ मनाया तीज महोत्सव
2024-09-05 09:35 AM
687
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के डंगनिया और बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने विविध स्पर्धाओं का आनंद लेते हुए तीज महोत्सव का आयोजन किया। डंगनिया केंद्र ने इस मौके पर महाराष्ट्र मंडल के सभी प्रकल्पों की महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इनमें विशेष रूप से आमंत्रित भूतपूर्व कर्मचारी शिवकुमारी भी शामिल रहीं।इधर बूढ़ापारा केंद्र ने तीज महोत्सव के साथ गोपालकाला उत्सव भी मनाया।
महाराष्ट्र मंडल के सखी निवास की प्रभारी, डंगनिया की नमिता शेष ने बताया कि इस अवसर पर विविध गेम्स खेले गए। इनमें सावन से संबंधित गेम में दीपांजलि भालेराव सावन क्वीन चुनीं गईं। इसी तरह सिक्कों के खेल में संध्या अनिल विजेता घोषित की गईं। अर्चना कुलकर्णी उपविजेता और प्रणेता इंजुलकर तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर अनुभा महाडिक, दिव्या पात्रीकर, अंजलि काले, सृष्टि दंडवते, रंजना राजिमवाले, अनुभा जाऊलकर, विराज भालेराव, सोनल फडणवीस, भावना राजिमवाले, पूर्णिमा भावे, जया भावे, अमृता शेष सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
इधर बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने तीज महोत्सव के साथ भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित सुमधुर भजन गाए। साथ ही सभी ने गरबा खेला। श्रीकृष्ण की आरती के बाद महिलाओं ने कई मजेदार गेम्स का आनंद लिया। हाउजी गेम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, अर्चना पराड़कर, अनघा करकशे, दीपाली बर्वे, श्रीलेखा गोविलकर, रीता लोखंडे, सुचिता काले, रश्मि फनसलकर, मनुजा काले, अपर्णा मोघे, अनिता नलगुंडवार सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।