दिव्यांग बालिका विकास गृह की बच्चियों को रोजगार देने में संजीवनी अस्पताल ने दिखाई रुचि
- महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न सेवाभावी कार्यों से प्रभावित दिखे श्री सत्य साईं स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास
रायपुर। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष सी श्रीनिवास का महाराष्ट्र मंडल ने मंगलवार को नवा रायपुर में अभिनंदन किया। संजीवनी अस्पताल बाल ह्रदय देखभाल केंद्र में महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारियों ने श्रीनिवास को मंडल की प्रत्येक प्रकल्पों, समितियों और महिला केद्रों की गतिविधियों से अवगत कराया। श्रीनिवास ने दिव्यांग बालिका विकास गृह के माध्यम से महाराष्ट्र मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की और यहां से स्वावलंबी बनकर निकलने वाली बच्चियों को संजीवनी अस्पताल के माध्यम से रोजगार देने की बात कहीं।
महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधियों के हाथों अभिनंदन से अभिभूत श्रीनिवास ने कहा कि दिव्यांग बच्चियों के लिए आप लोगों का समर्पण प्रशंसनीय है। इसी तरह संत ज्ञानेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा देने की पहल भी प्रेरक है। वाघोळीकर मेडिकल इक्यूपमेंट योजना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए यह प्रयास बहुत अच्छा है। और लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र मंडल के आमंत्रण को स्वीकर करते हुए कहा कि वे चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन और अन्य प्रकल्पों को देखना चाहेंगे। संभव हुआ तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को भी मंडल में लाकर सन् 1971 का इतिहास दोहराना चाहेंगे।