शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

गोंडवाना महोत्सव में विद्यार्थियों ने मचाई धूम

रायपुर | रायपुर शहर के बीटीआई मैदान में एमडीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने गोंडवाना महोत्सव में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इसमें विद्यार्थियों ने लावण्या , विधि, अलिशबा शेख , वृष्टि, अरिसा, अलिशबा खान, डैरिना, तान्या आदि बच्चे छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में लोकगीतों के माध्यम से एवं देश भक्ति गीत पर दीक्षा, नाम्या, दिशा, दिव्यांशी, प्रज्ञा, रितिक, जितिन, नैतिक, शौर्य, विग्नेश ने नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । विद्यालय के संचालक रामनिवास सिंह जी ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है की बच्चों ने इस महोत्सव में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।

गोंडवाना महोत्सव के आयोजकों ने कहा कि हमें इस स्कूल के बच्चों की प्रतिभा देखकर बहुत खुशी हुई अगली बार एक दिन सिर्फ एमडीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रस्तुति रहेगी। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं  शिक्षिकाएं  बच्चों का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के संचालक सभी को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।