शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: सुंदर हैंडराइटिंग अच्छे नंबर में करेगी सहयोग

रायपुर। परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको प्रश्नों के उत्तर अच्छी और पूरी तरह से आना उतना ही जरूरी है, जितना उत्तरपुस्तिका में सुंदर राइटिंग में लिखना है। हम परीक्षा की तैयारी, रिवीजन अच्छे से कर लेते है, लेकिन अक्षरों के कारण कई बच्चों के नंबर कट जाते है। इसलिए अच्छी राइटिंग बेहद जरूरी है। 

संत ज्ञानेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य और छत्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के वाणिज्य विषय समिति के सदस्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि बच्चों को एग्जाम में लिखने के लिए पूर्वाभ्यास करना चाहिए। कई बच्चे नया पेन लेकर परीक्षा देने जाते है, वह फ्री नहीं चलता और हमारा काफी समय इसमें नुकसान होता है। इसलिए परीक्षा के लिए नये पेन को थोड़ा फ्री करें। इसे यूं समझे कि  जब आप पेन खरीदते है को उसे चलाकर देखते है। आप पेन का कुछ ज्यादा चलाकर देखिए। इससे पेन फ्री होगा और आपकी राइटिंग अच्छी होगी। बच्चे इससे अपना समय बचा सकते है। 


परीक्षा का न लें तनाव

प्राचार्य ने बताया कि बच्चों को परीक्षा का तनाव नहीं लेना चाहिए। किसी चेप्टर को याद करते समय पर अन्य किसी चीजों के बारे में बिल्कुल न सोचे। अगर आपको भूख लग रही है तो पहले कुछ खा लें, फिर पढ़े। हां नींद बेहद आवश्य है। अच्छी और पूरी नींद लेने से आपका मन और शरीर तंदुरुस्त रहेगा। जो पढ़ाई में आपकी मदद करेगा। 


रूचिकर विषय की तैयारी पहले करें

जिस विषय में बच्चों की रूचि है, उसकी तैयारी पहले करनी चाहिए। रूचिकर विषय की तैयारी कम समय  में हो जाएग। और विषय में रूचि होने के कारण छात्र उसे भूलते नहीं है। अब रही अन्य विषयों की बात इन विषयों का सिलेबस पूरा करे और फिर इसका रिवीजन करें। परीक्षा के समय रिवीजन करने के कारण बच्चें इसे नहीं भूलते। एक या दिन पहले ही पढ़े होने कारण यह हमें याद रहता है।