शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: परीक्षा की तैयारी-“जीवन का ज्ञान हमारा जीव विज्ञान”

रायपुर। परीक्षा को कुछ ही दिन बचे हैं, छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैंl जीव विज्ञान परीक्षा को जीवन का ज्ञान समझेl परीक्षा से डरे नहीं बल्कि परीक्षा को एक जीवन में आए उत्सव समझे l संत ज्ञानेश्वर स्कूल की शिक्षिका तृप्ति अग्रिहोत्री ने बच्चों का बताया कि जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए आखिर तैयारी कैसे करें।  

शिक्षिका तृप्ति ने बताया कि जीव विज्ञान परीक्षा की तैयारी मॉडल पेपर व ब्लूप्रिंट के हिसाब से अभ्यास करें l डायग्राम बनाकर अभ्यास करें वह कठिन और बड़े प्रश्नों को लिख लिखकर अभ्यास करेंl मॉडल प्रश्नों के उत्तर को बार-बार लिखकर अभ्यास करेंl व बहुत समय का ध्यान रखेंl

जिन प्रश्नों में कठिनाई हो उनको शिक्षक से सहयोग लेकर अपनी शंकl दूर कर ले l ब्लू प्रिंट से उन इकाइयों से प्रश्न उत्तर पढ़े जो हर साल प्रश्नपत्र में पूछे जाते हैंl जीव विज्ञान को याद करने की बजाय समझ कर अपने प्रश्न उत्तर लिखने का प्रयास करेंl बड़े प्रश्नों के उत्तर पॉइंट बनाकर एक नोट तैयार करें जो पेपर के एक दिन पहले रिवीजन के समय आसान लगेl

इन पांच बातों का ध्यान रखेंl

- छात्र छात्राओं को  अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिएl

- छात्र-छात्राओं को परीक्षा के समय 8 घंटे की नींद जरूरी हैl

- परीक्षार्थी सुबह जल्दी उठकर पढ़े वह शाम के समय अभ्यास किए गए डायग्राम्स को लिख कर देखेंl

- प्रश्नों को लिखते समय हमेशा पहले प्रश्न से आखरी प्रश्न की और लिखेंl

- प्रश्नों को लिखते समय, समय अवश्य ध्यान दें जिससे परीक्षा के समय कोई भी प्रश्न ना छूटेl