Board Exam 2023: हिन्दी भाषा विषय में कम मेहनत में ज्यादा अंक
रायपुर। अपनी सकारात्मक विचारों को ईमानदारी और बिना थके हुए कार्यो में लगाएं और इसकी सफलता के लिए प्रयास नहीं करना पड़ेगा। संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की शिक्षिका सरिता पाण्डेय ने हिंदी विषय की तैयारी को सरल और सहज तरीक़े से बताया है कि हिन्दी भाषा विषय में कम मेहनत में ज़्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं।
हिंदी भाषा में दो महत्वपूर्ण अंग
1. writing (हस्त लेखन कला)
2. Time management (समय प्रबंधन)
भाषा चाहे हिंदी हो या अंग्रेज़ी में हस्त लेखन कला सुंदर एवं साफ सुथरी होनी चाहिए। साथ में समय प्रबंधन सही होना चाहिए क्योंकि हिन्दी विषय में निबंध लेखन आदि के कारण समय की कमी हो जाती है इसके लिए पांच साल के पेपर पर अभ्यास निर्धारित समय तीन घंटे में ही करें ।
इन बातों का रखें ध्यान
- बोर्ड परीक्षा की तैयारी एकाग्रता के साथ करें।
- प्रश्न पत्र में आए हिंदी के प्रश्नों को अच्छे से पढ़ें और समझें फिर लिखें।
- पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्र एवं मॉडल पेपर को हल करें।
- ब्लू प्रिंट की सहायता से प्रश्नों को हल करें।
- व्याकरण के नियम को ध्यान से पढ़ें, जिससे व्याकरण सरल हो जाएगा।
- उत्तर सही क्रमांक में लिखें प्रश्न 1 से शुरू करें और अंतिम क्रमांक तक सही क्रमांक उत्तर में लिखें।
- पूरी नींद और ब्रेक लें।
- परीक्षा की तैयारी में अपने शिक्षकों की सहायता एवं सलाह लें।
- सफलता आपके कदमों में होगी।