इन पांच राशि वालों के लिए... शानदार रहेगा अगस्त का दूसरा सप्ताह... आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
2023-08-06 01:07 PM
886
डेस्क। सावन के साथ अधिकमास का संयोग बना हुआ है। 16 अगस्त को अधिकमास समाप्त हो जाएगा, इसके बाद सावन का दूसरा पक्ष चलेगा। इससे पहले अगस्त का दूसरा सप्ताह सोमवार 7 तारीख से शुरु होकर 13 तक चलेगा। ज्योतिषाचार्यों का मत है कि आने वाला यह सप्ताह इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहतर समय लेकर आने वाला है।
ज्योतिष मत के मुताबिक इन पांच राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे। लंबे समय से बाधित हो रहे काम सरलता से निपटेंगे, तो आय के स्त्रोत भी खुलेंगे।
मेष — इस राशि के जातकों के लिए सफेद रंग शुभ है। इस सप्ताह के प्रारंभ से मानसिक चिंता दूर होने लगेगी, आय के साधनों में वृद्धि होगी, तो आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी। वहीं परिवार में स्वास्थ्य को लेकर जारी चिंता भी समाप्त होगी।
मिथुन — इस राशि के जातकों के लिए शुभ रंग हल्का पीला है। नए सप्ताह के शुरुआत के साथ ही आर्थिक परेशानियों से निपटने के मार्ग मिलेंगे। सप्ताह के अंत तक सभी तरह की दिक्कतों से लगभग मुक्ति मिल जाएगी।
सिंह — इस राशि के जातकों के लिए लाल रंग शुभ रहेगा। बीते दिनों में आर्थिक कारणों से जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस सप्ताह उनसे छुटकारा मिल जाएगा, तो धन आगमन के नए स्त्रोत खुल जाएंगे। आर्थिक पक्ष काफी मजबूत हो जाएगा। कैरियर में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।
वृषभ — इस राशि के जातक काम को लेकर व्यस्त रहेंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं, संपत्ति लाभ की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस सप्ताह का शुभ अंक लाल है। इस सप्ताह हर तरह के काम में सफलता के योग हैं।
मीन — इस राशि के जातकों के कैरियर में सुधार होगा। धन लाभ के पूरे आसार हैं। जिन लोगों के काम में बाधा आ रही थी, उसमें गति पकड़ने की संभावना है। इस सप्ताह पीला रंग शुभ रहेगा।