शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: टॉपर बनने के संकल्प के साथ हुई 12वीं के बच्चों की विदाई

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 12वीं के बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने उन्हें परीक्षा में प्राविण्य सूची पर स्थान बनाने को लेकर बहुत से टिप्स दिए। 
 
 
 
काले ने कहा कि अब परीक्षा के पहले अंतिम पखवाड़े में एक ही मिशन बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का होना चाहिए। उन्होंने 12 घंटे पढ़ाई का फॉर्मूला दिया और इन घंटों को अपने निर्धारित पांच विषयों में किस तरह विभाजित करना है, इसका तरीका भी बताया। उन्होंने कठिन विषय पर सुबह अधिक ध्यान देने की बात कही। वहीं सरल विषय को बिस्तर पर जाने से पहले पढ़ने और रिवीजन करने की सलाह दी। 
 
 
इस मौके पर स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित किए गए। निबंध स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्रा अर्पिता ने स्कूल में शैक्षणिक सत्र के दौरान अपने रोचक अनुभवों को साझा किया। शिक्षक स्टाफ ने भी बच्चों के साथ अपने आत्मीय संबंधों के किस्से सुनाए।
 
 
कार्यक्रम के अंत में शिखा शर्मा ने उपस्थित अतिथियों शाला प्रभारी निरंजन पंडित, सह प्रभारी परितोष डोनगांवकर, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी सहित प्राचार्य मनीष गोवर्धन, उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार व समस्त स्टाफ और बच्चों का आभार व्यक्त किया।