शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग एक अप्रैल से

रायपुर। शिवानी स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आगामी एक अप्रैल से हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश शाह ने बताया कि ये कक्षाएं कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए लगाई जा रही है। छत्रपति शिवाजी स्कूल, पुरानी बस्ती में ये कक्षाएं लगेंगी। दो माह तक चलने वाली इन कक्षाओं में पहले आओ पहले पाओ के तहत सौ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

शाह ने बताया कि तीस मई तक चलने वाली इन कक्षाओं के समापन अवसर पर बेहतर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कोचिंग में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी शिवाजी स्कूल में दोपहर एक से चार बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा बीते सत्र में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क गणित व अंग्रेज़ी की कक्षाएं साल भर के लिए लगाई गई थी जिसमें  एक सौ ज़रुरतमंद विद्यार्थियों ने लाभ उठाया था।