शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

अप्रैल और मई में ये 5 जगहें देखने के लिए हैं बेस्‍ट....यादगार रहेगी वादियों की खूबसूरती

डेस्क | बस कुछ दिनों बाद तीखी झुलसती गर्मी दस्‍तक देने वाली है | लेकिन, इनके बीच अप्रैल और मई का महीना घूमने के लिहाज से अच्‍छा मौसम है | अगर बच्‍चों के एग्‍जाम अभी खत्‍म हुए हैं और आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो इसके लिए कोई अच्‍छी जगह ढूंढना जरूरी है | आपके इस काम को आसान बनाने में हम आपकी मदद कर सकते हैं | भारत में कई ऐसे हिल स्‍टेशन हैं जहां का मौसम अप्रैल और मई के महीने में काफी सुहावना रहता है और फॉरेन लोकेशन जैसा अनुभव कराता है | चारों तरफ खूबसूरत फूलों की महक फैली होती है और वादियों का मौसम काफी खुशनुमा रहता है | ऐसे में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है | चलिए जानते हैं कि आप अप्रैल के महीने में आप परिवार संग कहां घूमने जा सकते हैं | 

अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग (Tawang) हिल स्‍टेशन काफी खूबसूरत दिखता है | इस मौसम में यहां का मौसम सुहावना होता है और बर्फ की बजाय हरियाली और चमकीली धूप रहती है | यह मौसम आउटडोर एक्टिविटी के लिए बेस्‍ट माना जाता है | यहां आप तवांग मॉन्‍टेसरी, जंगल और खूबसूरत झील, वार मेमोरियल आदि देख सकते हैं |  

अगर आप ठंड की वजह से सर्दी के मौसम में गुलमर्ग(Gulmarg) जाना नहीं चाहते हैं तो आप अप्रैल के महीने में कश्मीर के इस छोटे से शहर का रुख करें |  इस मौसम में यहां चारों तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे | धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले इस जगह को आप अप्रैल के महीने में बेहत तरीके से एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं |

सिक्किम का हिल स्‍टेशन रवंगला (Ravangla). ये जगह अप्रैल के महीने में काफी रोमांचक लगता है | यह जगह गंगटोक और पेलिंग के बीच में पड़ता है |  इसकी खूबसूरती की वजह से इसे सिक्किम का स्‍वर्ग कहा जाता है | हालांकि, यह जगह काफी छोटी है, लेकिन यहां आप हरे-भरे बागान और पहाड़ की खूबसूरती मइनम ला वाइल्ड सैंक्चरी ट्रेक जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद उठा सकेंगे | 

हिमाचल प्रदेश का डलहौजी अप्रैल के महीने में भी बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरा रहता है | फिर भी इस मौसम में यहां का अधिकतर तापमान 25 डिग्री होता है |  यहां आप पंच पुल्ला की खूबसूरती को देख सकते हैं, सतधारा झरने में डुबकी लगा सकते हैं, चमेरा झील में बोटिंग और कालाटोप वाइल्‍ड सेचुरी में घूम सकते हैं | 

अगर आप नॉर्थ ईस्‍ट घूमना चाहते हैं तो चेरापुंजी (Cherrapunji) का प्‍लान बनाएं | अप्रैल में यहां का तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस होता है | अगर आप नेचर को पसंद करते हैं और नेचर के करीब जीना चाहते हैं तो यह जगह एक बार जरूर जाएं | यहां का द लीविंग रूट ब्रिज, सेवेन सिस्‍टर फॉल, ईकोपार्क आदि जगहें आपको कमाल का अनुभव देंगी |