ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय....इन बातों का रखें ध्यान
डेस्क | ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग लगातार अपना जाल फैलाते जा रहे हैं | अब वे अपना शिकार ऑनलाइन होटल बुक करने वाले लोगों को भी बनाने लगे हैं | हाल ही में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां ऑनलाइन होटल बुकिंग करने वाले लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं |
साइबर एक्स्पर्ट ने ऑनलाइन होटल बुक करते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातों के बारे में विस्तार से बताया है | उन्होंने कहा कि हमेशा वेरिफाइड ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट का ही उपयोग करें | वेबसाइट पर जो पेमेंट के लिए नंबर दिख रहा है, उस पर सीधे पेमेंट नहीं करना चाहिए | एक बार क्रॉस चेक कर लें जिससे हमें मालूम चले की पेमेंट सही हुआ है | सस्ते ऑफर के लालच में फंसने से हमें बचना चाहिए | बुकिंग करने से पहले होटल की फोटो और डिटेल्स अवश्य प्राप्त कर लेना लें |
अगर ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं, तो अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स शेयर करने से पहले वेबसाइट की सभी प्राइवेसी पॉलिसी चेक कर लेना चाहिए | बुकिंग के बाद होटल से कंफर्मेशन ईमेल आता है. ईमेल में होटल का नाम, एड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर और बुकिंग डिटेल्स शामिल होने चाहिए | अगर यह सब शामिल ना हों, तो तुरंत शिकायत करें |