शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

RBI बहुत जल्द ही शुरू करेगा UPI के जरिए कैश जमा करने की सुविधा....

डेस्क | भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्दी ही UPI (Unified Payment Interface) के जरिये कैश जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है | 

इसके साथ ही साथ, PPI (Prepaid Payment Instruments) कार्ड धारकों को बैंक अकाउंट होल्डर्स की तरह थर्ड पार्टी के UPI ऐप के जरिये UPI पेमेंट करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है | 

RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति पेश करते हुए कहा कि ATM में UPI का इस्तेमाल करके कार्ड लेस कैश विड्रॉल से मिले अनुभवों को देखते हुए, अब UPI का इस्तेमाल करके कैश जमा करने वाली मशीन (CDM) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है | 

अभी, कैश जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए मुख्य रूप से डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल किया जाता है | 

शक्तिकांत दास ने कहा कि यह कदम ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में करेंसी मैनेजमेंट प्रॉसेस को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा | RBI के अनुसार, बैंकों के कैश जमा मशीनों के इस्तेमाल से जहां एक तरफ ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है, वहीं बैंक शाखाओं में कैश-जमा करने को लेकर दबाव कम हुआ है | अब UPI की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नगद जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है | 

इसके अलावा, PPI (Prepaid Payment Instruments) वॉलेट से UPI पेमेंट करने के लिए तीसरी पार्टी के UPI ऐप के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है | 

फिलहाल PPI से UPI पेमेंट केवल PPI कार्ड जारी करने वाले की तरफ से उपलब्ध कराई गई वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ही किया जा सकता है | 

दास ने बयान में कहा कि इससे PPI कार्ड धारकों को बैंक अकाउंट होल्डर्स की तरह UPI पेमेंट करने में बहुत मदद मिलेगी | इससे ग्राहकों के लिए चीजें और सुगम होंगी और छोटी राशि के लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा मिलेगा | RBI इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा |