बेटियों के लिए 2,205 सीटें आरक्षित, 25 प्रतिशत आरटीई से
रायपुर | बिलासपुर जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। 5 मई आवेदन की अंतिम तिथि है। अब तक 4410 सीटों में प्रवेश के लिए लगभग आठ हजार आवेदन प्राप्त आ चुके है। बेटियों के लिए 2,205 सीटें आरक्षित हैं। वहीं 25 प्रतिशत आरटीई के माध्यम से प्रवेश होगा। प्राप्त आवेदनों को आनलाइन एंट्री करने 34 स्कूलों के प्राचार्यों को जिम्मेदारी भी दी गई है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह व जोश इस साल भी बना हुआ है।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूलों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है। इस दिन दोपहर 12 बजे तक ही आवेदन जमा लिए जाएंगे। उसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आफलाइन आवेदनों की संख्या बेहद कम है। फार्म जमा करने के बाद उस स्कूल की जिम्मेदारी है कि उस आवेदन को आनलाइन एंट्री करें।