Bigg Boss 19 में शामिल होने की चर्चा के बीच Arishfa Khan की बिगड़ी तबीयत
Arishfa Khan ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिख रही हैं. पोस्ट में कई फोटो को शेयर करते हुए Arishfa Khan ने कैप्शन में लिखा- ‘ये हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा है. 8 इंजेक्शन, अनलिमिटेड बोतलें और मेडिसिन. आप सभी की दुआएं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. मैं अब घर आ चुकी हूं. पूरी तरह से ठीक नहीं हूं लेकिन ठीक होने की कोशिश कर रही हूं.’