Sanjay Mishra की नई फिल्म Postman का ऐलान
2025-08-01 03:14 PM
188
एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने अपने करियर में कई कॉमेडी और इमोशनल किरदारों से फैंस के दिल में राज दिया है. आज 1 अगस्त को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी उन्होंने अपनी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है. वहीं, अब हाल ही में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की एक नई फिल्म ‘पोस्टमैन’ (Postman) का ऐलान हो गया है. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
बता दें कि फैजान बाजमी (Faizan Bazmee) ने अपने इंस्टाग्राम पर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की नई फिल्म ‘पोस्टमैन’ (Postman) का ऐलान करते हुए पोस्टमैन के गेटअप में उनका पोस्टर शेयर किया है. अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैजान बाजमी (Faizan Bazmee) ने कैप्शन में लिखा- ‘हर फिल्म एक स्पॉर्क से शुरू होती है. हमारी फिल्म एक चिट्ठी से शुरू हुई. अपनी फिल्म ‘पोस्टमैन’ का पहला लुक शेयर करते हुए प्राउड फील हो रहा है.’