BIG NEWS : राहुल गांधी के सरकारी निवास पर पहुंची पुलिस... श्रीनगर में दिया था विवादित बयान... स्पेशल सीपी टीम सहित मौजूद
30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी ने जो बयान दिया था उसमें ये बात कही थी की यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थी जो रो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है: सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी, कानून-व्यवस्था, दिल्ली https://t.co/t6cZ5Qcfpv pic.twitter.com/1whzqF8euz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
ये गंभीर मामला है, इस विषय में जानकारी जुटाने की पुलिस ने कोशिश की थी लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। उसी सिलसिले में आज मैं जानकारी लेने आया हूं। यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी तो हम जानकारी लेना चाहते हैं, अगर दिल्ली का कोई मामला होगा तो हम तुरंत कार्रवाई शुरू करें: स्पेशल CP pic.twitter.com/O185MZkpdj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023