देश-विदेश

नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में भर्ती की दो मेरिट लिस्ट होगी तैयार

भोपाल। अब मध्य प्रदेश में नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में होने वाली भर्ती में दो मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एक सामान्य मेरिट लिस्ट बनेगी और दूसरी लिस्ट में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 5 फीसद का आरक्षण दिया जाएगा। यह घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित 'यूथ महापंचायत' में कहीं। 
 
'यूथ महापंचायत' एवं 'युवा नीति' की घोषणा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी, राजगुरू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम युवाओं को कौशल देंगे। एक जून से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और एक जुलाई से पैसा मिलेगा। हमारी कोशिश होगी कि एक साल काम सीखने के बाद ट्रेनिंग कर रहे युवाओं को परमानेंट जॉब मिल जाए।
 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना' के तहत छोटे-बड़े उद्योग, कंपनियां, सर्विस सेक्टर, ट्रेड व तकनीक से जुड़ीं संस्थाओं में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। 'यूथ महापंचायत' में युवाओं को शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारियां देने समेत उन्हें व्यापक ऑनलाइन मंच प्रदान करने के लिए 'युवा पोर्टल'लॉन्च किया। 
 
मुख्यमंत्री ने 'यूथ महापंचायत' में 10 हजार से अधिक युवा और अन्य हितधारकों की भागीदारी और परामर्श से निर्मित समग्र और व्यापक 'राज्य युवा नीति' पुस्तिका का अनावरण कर लांच किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में अभी तक आय की सीमा 6 लाख थी, उसको बढ़ाकर 8 लाख किया जाएगा। 
 
----------