CRIME NEWS : ससुराल जाने हाथों में मेहंदी लगा सोई थी बेटी... पिता ने आधी रात गला काट कर दी दो बेटियों की हत्या... पत्नी और नवासे पर भी वार
2023-04-04 03:35 PM
264
नागौर। राजस्थान के नागौर से दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक पिता ने अपनी दोनों बेटियों का गला काटकर हत्या कर दी है, तो नवासे और पत्नी पर भी प्राणघातक हमला किया है। आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घायलों को उपचार के दाखिल कराया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मनाराम की दो बेटियां थीं। पहली बेटी की शादी काफी पहले हो गई थी, छोटी बेटी रेखा की शादी हाल ही में हुई थी। आज मंगलवार को उसे ससुराल के लिए रवाना किया जाना था। रात में तमाम तैयारियां पूरी करने के बाद पूरा परिवार सो गया। आधी रात करीब 2 बजे मनाराम ने अपनी दोनों बेटियों के गर्दन पर एक के बाद एक करके वार किया, जिससे मीरा और रेखा दोनों की मौत हो गईं।
इसके बाद मनाराम ने नवासे प्रिंस और पत्नी केसर पर भी हमला किया, जिससे दोनों जख्मी हो गए और उन्होंने चीख पुकार मचाई। जिसे सुनकर पड़ोसी दौड़े, तो घर का नजारा देख सभी की आंखे फटी रह गईं। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घायलों को उपचार के लिए अजमेर भेजा गया है।