देश-विदेश

BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव हुए... कुछ दिनों तक रहेंगे आइसोलेट... ट्वीट कर साझा की जानकारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने हल्के लक्षणों को देखते हुए कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया है और अपील की है कि सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते रहें और हल्के लक्षण भी नजर आते ही जांच कराएं। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेट हो गए हैं। इसकी भी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उल्लेखनीय है कि देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बार लक्षण भी समझ नहीं आ रहे हैं, तो कुछ को हल्के लक्षण का आभास हो रहा है। सीएम गहलोत को भी हल्के लक्षण ही प्रतीत हुए थे। 
 
 

राहुल के साथ गए थे सूरत 

विदित है कि 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता के साथ सूरत के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने फ्लाइट में यात्रा की है, तो कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की है, उनके संपर्क में रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस नेताओं के साथ ही सुरक्षा अधिकारियों और सूरत कोर्ट में मौजूद लोगों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।  

 

----------