BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव हुए... कुछ दिनों तक रहेंगे आइसोलेट... ट्वीट कर साझा की जानकारी
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023
विदित है कि 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता के साथ सूरत के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने फ्लाइट में यात्रा की है, तो कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की है, उनके संपर्क में रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस नेताओं के साथ ही सुरक्षा अधिकारियों और सूरत कोर्ट में मौजूद लोगों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।