देश-विदेश

काशी में मोदी का मेगा शो: ढोल-नगाड़ों संग हुआ भव्य स्वागत, वंदे भारत को मिलेगी नई रफ्तार

वाराणसी|  शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलते ही उनका काफिला बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित गेस्ट हाउस की ओर रवाना हुआ। लगभग 27 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जनसैलाब उमड़ पड़ा हर मोड़, हर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

लहराते भगवा झंडों और उत्साह से भरे नारों के बीच काशी ने एक बार फिर अपने सांसद का स्वागत उसी आत्मीयता से किया, जिसके लिए यह नगरी जानी जाती है। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का वर्ष 2025 में पांचवां और वाराणसी सांसद के रूप में कुल 53वां दौरा है, जो उनके क्षेत्र के प्रति निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में निर्धारित है, जहां वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसके बाद का कार्यक्रम फिलहाल आरक्षित रखा गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी रात में काशी की गलियों में भ्रमण कर सकते हैं और बहुप्रतीक्षित रोप-वे परियोजना का निरीक्षण भी संभव है। एसपीजी ने इन संभावित स्थलों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है।

प्रधानमंत्री का यह दौरा दो दिवसीय है। शनिवार को वे चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से एक ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी को मिलने वाली आठवीं वंदे भारत सेवा होगी, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को नई गति देने वाली है। 
----------