देश-विदेश

फरीदाबाद और गुजरात में आतंकी साजिशों का बड़ा खुलासा — डॉक्टरों की संलिप्तता से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, देश को दहलाने की तैयारी थी

नई दिल्ली|  देश की सुरक्षा एजेंसियों ने दो अलग-अलग राज्यों में बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और गुजरात एटीएस की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि आतंकी नेटवर्क अब पेशेवरों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं।

फरीदाबाद में विस्फोटक का जखीरा: डॉक्टर के किराए के कमरे से 300 किलो RDX बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील की निशानदेही पर छापेमारी की। छापेमारी में 300 किलोग्राम RDX, एके-47 राइफल, 84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल बरामद हुए। बरामद सामान 14 भारी बैगों में रखा गया था, जिसे डॉक्टर ने तीन महीने पहले किराए पर लिए कमरे में छिपा रखा था। डॉक्टर ने मकान मालिक को बताया था कि कमरे में सिर्फ निजी सामान रखा जाएगा। स्थानीय पुलिस ने इस बरामदगी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

डॉ. आदिल का आतंकी कनेक्शन: जैश-ए-मोहम्मद से संबंध की जांच
दूसरी ओर, श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले डॉ. आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। वह अनंतनाग निवासी है और सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत था, जहां से उसे बर्खास्त कर दिया गया। श्रीनगर पुलिस ने उसके घर से एके-47 राइफल भी बरामद की है। ATS और खुफिया एजेंसियां उसके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।

गुजरात में ‘जहर से हमला’ की साजिश: डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार
गुजरात ATS ने अहमदाबाद से डॉ. अहमद मोहीउद्दीन सैयद, आजाद सुलेमान शेख और सुहैल को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन विदेशी पिस्तौल, 30 कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल मिला, जिससे रिकिन नामक घातक जैविक जहर तैयार किया जा सकता है। रिकिन शरीर में प्रवेश कर कोशिकाओं की प्रोटीन निर्माण प्रक्रिया को रोक देता है, जिससे अंग काम करना बंद कर देते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और अगला कदम
इन घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकी संगठन अब पेशेवरों और शिक्षित वर्ग को भी अपने नेटवर्क में शामिल कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब इन मामलों की तह तक जाकर नेटवर्क विस्तार, फंडिंग और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही हैं। 
----------