देश-विदेश

सिकल सेल मरीजों की नियमित जांच की जाए : राज्यपाल पटेल

भोपाल। सिकल सेल रोग से संबंधित मरीजों की नियमित जांच की जाएउन्हें सिकल सेल कार्ड उपलब्ध कराए जाएँ तथा निरंतर फॉलो-अप के माध्यम से उपचार एवं परामर्श की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सिकल सेल रोग के प्रति व्यापक जन-जागरूकता लाने की आवश्यकता पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभियान चलाकर सिकल सेल रोग के प्रति जन-जागरूकता लाई जा रही हैजिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक देश में एक भी बच्चा आनुवांशिक सिकल सेल रोग से पीड़ित नहीं मिलेइसी उद्देश्य से देशव्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है।

राज्यपाल पटेल बुरहानपुर जिले की बोरीबुजुर्ग सीएम राइज स्कूल में बुधवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत दवाटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से गृह भेंट की। शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम बोरीबुजुर्ग का निरीक्षण किया। बालिकाओं से संवाद किया।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि यह संतोष का विषय है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आह्वान किया कि स्थानीय स्तर पर चिन्हित जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने “सबका साथसबका विकाससबका विश्वाससबका प्रयास”  के  मंत्र  को  दोहराते हुए लाड़ली बहना योजनाधरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानप्रधानमंत्री आवास योजनाउज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थी श्रीमती पारली बाई सोलंकी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि से उन्होंने सिलाई मशीन क्रय कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ कियाजिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं जैविक खेती करने वाले किसान श्री बनसिंग ने बताया किवे रासायनिक खेती छोड़कर गोबर खाद से जैविक खेती कर रहे हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है।

 

----------