देश-विदेश

जंतर—मंतर पर आधी रात बवाल... पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप... अब मेडल लौटाने का ऐलान

जंतर मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में बुधवार रात जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि धरना दे रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई भी हुई है। इतना ही नहीं पहलवानों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस हाथापाई में कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें भी आई हैं। बुधवार रात को हुई घटना के बाद अब विनेश फोगाट ने ऐलान किया है कि पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते हुए सभी मेडल लौटाएंगे। 

दरअसल, जंतर मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 
 
बताया जा रहा है कि रात 11 बजे जंतर मंतर पर यह हाथापाई हुई। इसके पीछे मुख्य वजह फोल्डिंग बेड थी। दरअसल, बारिश के चलते गद्दे गीले हो गए थे, ऐसे में धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो ये पूरा बवाल शुरू हुआ। पहलवानों के मुताबिक, पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और महिला पहलवानों से भी दुर्व्यवहार किया गया। विनेश फोगाट मीडिया से बात करते वक्त रो पड़ीं, उन्होंने कहा, अगर वे हमें मारना चाहते हैं, तो मार दें। 
 
 
- विनेश फोगाट ने ऐलान किया कि पहलवान अपने सभी मेडल लौटाएंगे।
- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल धरने दे रहे पहलवानों से मिलने पहुंचीं।
- पहलवानों ने किसान संगठनों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है।

- आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि वे पहलवानों के समर्थन में पंचायत करेंगे।  

----------