देश-विदेश

बालासोर दुर्घटना स्थल... जहां चारो ओर मची थी चित्कार... वीडियो में देखें पूरा मंजर

शुक्रवार देर शाम ओड़िशा के बालासोर में एक साथ तीन ट्रेनों के बीच हुए टकराव के बाद जो मंजर सामने आया, उसमें अब तक लोगों की मौत हो चुकी है, तो अब भी सैकड़ों लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। 

इस भयानक हादसे में तेज रफ्तार आ रही आमने—सामने दो ट्रेन पहले आपस में भीड़ गई, जिसके बाद पीछे आ रही मालगाड़ी ने रहे कसर को पूरी कर दिया। इस हादसे के बाद जिस तरह के हालात हैं, भयंकर त्रासदी के खुद ही गवाह हैं।  
 
 
----------