योगी सरकार के बाद अब यहां भी बुलडोजर अभियान... डीजीपी ने गैंगस्टर्स और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
2023-02-14 11:46 AM
105
जयपुर। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गैंगस्टर्स और आतंक मचाने वाले बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलवाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस अभियान की वजह से उत्तरप्रदेश में बदमाशों के दिल—दिमाग में ऐसा खौफ पैदा कर दिया, कि वे बदमाशी ही भूल गए। अब इसका अनुसरण राजस्थान सरकार भी करने वाली है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने एडीजी क्राइम को निर्देशित कर दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और रेंज के आईजी गैंगस्टर्स और हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर अभियान शुरु करें, उनकी अवैध संपत्तियों को नेस्तानाबुत करें।
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा खुद भी इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि इस तरह के बदमाश और गैंगस्टर्स पुलिस को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना कर सकें। आमतौर पर यह देखा जाता है कि उच्च स्तर के अफसर सरकार के सामने अपना नंबर बढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर देते हैं, पर उसका हर्जाना मातहत और निचले स्तर के अधिकारियों को भरना पड़ जाता है।
इस मामले को लेकर डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षकों की मॉनिटरिंग में जिले के गैंगस्टर्स, माफिया और हार्डकोर आदतन अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। अगर किसी बदमाश की हिस्ट्रीशीट नहीं खुली है तो वह भी खोली जाएगी। यह काम 28 फरवरी तक करना होगा। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद पुलिस बदमाशों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मौजूद चल अचल संपत्ति की जानकारी इकट्ठा कर सूची बनाई जाएगी।