पुल से सीधे नदी में जा गिरा ट्रक... 3 बच्चों सहित 5 की बाहर निकाली गई लाश... रेस्क्यू अब भी जारी
जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुःख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।#WATCH ये दुःखद घटना घटी है। इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग सभी को बचा लिया गया है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, अभी हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, दतिया https://t.co/LrdCWuQnJR pic.twitter.com/cbXT9gZR4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023