देश-विदेश

पुल से सीधे नदी में जा गिरा ट्रक... 3 बच्चों सहित 5 की बाहर निकाली गई लाश... रेस्क्यू अब भी जारी

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां 50 मजदूरों और बच्चों से भरा एक ट्रक पुल से नीचे नदी में गिर गया। बताया है रहा है कि ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। अब तक रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों के शव निकाल लिए हैं जिनमे 3 शव बच्चों के हैं। इसके आगे की जानकारी का इंतजार है। 

पूरी घटना देर रात करीब तीन बजे दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी निर्माणाधीन पुल की सड़क पर टायर फंस गया और ट्रक नीचे नदी में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है।
 
जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुःख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।

 

----------