BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री शाह का बड़ा बयान... पीएम मोदी के 9 सालों को लेकर भी कही बड़ी बात
दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक के बाद एक कर 4 भाजपा नेताओं की हत्या का मामला देश के उच्च सदन में गूंजा है। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने इसे टारगेट किलिंग का नाम दिया है। चारों ही भाजपा नेताओं की हत्या माओवादियों ने की है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आ चुका है। सीएम बघेल ने इन हत्याओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, तो सुरक्षा के मामले में अनदेखी को लेकर उन्होंने डीजीपी अशोक जुनेजा को सख्त निर्देश भी दिए हैं।
दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से चर्चा के दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश में बीते 9 सालों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार चल रही है। पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद को मिटाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं, उसका परिणाम है कि आज जम्मू—कश्मीर में आवाजाही आसान हो गई है, लोग बेखौफ होकर धरती के स्वर्ग का भरपूर आनंद ले पा रहे हैं, मतदान होने लगा है, पर्यटन विकसित होने लगा है।
#WATCH बिहार और झारखंड में वामपंथी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #AmitShahtoANI pic.twitter.com/B6izojP3RB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के कई हिस्सों में आतंकवादी और उग्रवादी अपना सिर उठाते रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी सरकार ने उनके फन को कुचलने के लिए जिस तरह की रणनीति बनाई, उसका परिणाम है कि आज बिहार और झारखंड में उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि रही बात छत्तीसगढ़ की तो वहां पर भी वैक्यूम बना दिया गया है और अब माओवादियों का दम बस्तर में घुटने लगा है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि वो दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब छत्तीसगढ़ पूरी तरह माओवाद से मुक्त होगा और बस्तर की शान लौट आएगी।